Sunday, March 19, 2023

Navratri 2022: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, सावधानी बरतने को भी कहा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज से शुरू हो रहे 9 दिनों के शारदीय नवरात्रि के लिए राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी है। इस त्योहार की बधाई देते हुए उन्होंने कुछ सावधानियों को भी बरतने के लिए कहा। दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने ये अपील की है।

कोरोना से बचाव की अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि अवसर पर हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी सतर्कता बरतने की भी अपील की है।

सीएम योगी ने कही ये बात

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर योगी ने संदेश देते हुए कहा कि, ‘हमारे भारतीय संस्कृति में दुर्गा मां की उपासना का काफी अत्यधिक महत्व है, दुर्गा मां शक्ति की अधिष्ठात्री देवी है, जिनके कई सारे रूप हैं। लेकिन वो अपने प्रमुख नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर सारे पृथ्वी पर अपनी करूणा की बारिश करती हैं।’

सतीश महाना ने भी दी शुभकामनाएं

भक्तों और साधकों में मां भगवती अपनी शक्ति का संचार करते हुए, करुणा और परोपकार द्वारा संसार के सारे प्राणियों का हित करती हैं। सीएम योगी अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी नवरात्रि के शुरू होने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दिया और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।

Latest news