CISCE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें पूरी डिटेल्स

ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं ISC कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर 5 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

Advertisement
CISCE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें पूरी डिटेल्स

Yashika Jandwani

  • November 25, 2024 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है। CISCE ने ICSI कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन की तारीखों की घोषणा आज, 25 नवंबर 2024 को की है। छात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपनी डेट शीट चेक कर सकते हैं.

परीक्षाओं की तारीखें और समय

ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं ISC कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर 5 अप्रैल 2025 तक चलेगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपनी एडमिट कार्ड की जानकारी अच्छे से पढ़ लें और सभी निर्देशों का पालन करें।

30 मिनट पहले करना होगा रिपोर्ट

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाने या उनका उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। छात्र-छात्राओं को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर दिए गए नियमों और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। साथ ही बता दें CISCE की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम मई 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है।

कैसे करें डेट शीट डाउनलोड

1. आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
2. 10वीं और 12वीं की डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
3. पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में प्रदूषण रोकने के लिए मिली करोड़ों रकम पर उन पैसों का क्या हुआ?

Advertisement