पटना। बिहार के गोपालगंज में 80 साल की दलित महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बुर्जुग महिला होली के दिन खेत में चारा काटने गई थी। तभी उसे अकेला देखकर छोटे आलम ने उसके साथ मारपीट की और उसका रेप किया। छोटे आलम ने महिला के मुँह पर कपड़ा बांधकर उसका रेप किया और फिर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़िता के बेटे ने थाने में मामला दर्ज कराया।
पीड़िता परिवार के मुताबिक सैयद अली के बेटे छोटे आलम ने पहले रेप किया और फिर शिकायत करने पर जातिसूचक गालियां दी। पीड़िता की बहू का कहना है कि होली के दिन जब बुर्जुग महिला को ढूंढा जा रहा था वो गेहूं के खेत में बेहोश पड़ी मिली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे घर लाया गया। डॉक्टर से इलाज कराने के बाद 19 घंटे बाद बुर्जुग महिला को होश आया।
पीड़िता ने बताया कि वो गेहूं के खेत में घास काट रही थी, तभी छोटे आलम ने उसे पकड़ लिया। उसने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके मुँह को कपड़े से बांध दिया गया। उसके शरीर पर कई जगह जख्म है। उसने उसकी आँख फोड़ने की कोशिश की। महिला जब बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर वह भाग गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।