• होम
  • राज्य
  • चारा काटने गई 80 साल की हिंदू महिला के साथ छोटे आलम ने गेहूं के खेत में किया बलात्कार, चिल्लाने पर आंख फोड़कर किया रेप

चारा काटने गई 80 साल की हिंदू महिला के साथ छोटे आलम ने गेहूं के खेत में किया बलात्कार, चिल्लाने पर आंख फोड़कर किया रेप

बिहार के गोपालगंज में 80 साल की दलित महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। बुर्जुग महिला होली के दिन खेत में चारा काटने गई थी। तभी उसे अकेला देखकर छोटे आलम ने उसके साथ मारपीट की और उसका रेप किया।

Bihar News
inkhbar News
  • March 18, 2025 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना। बिहार के गोपालगंज में 80 साल की दलित महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बुर्जुग महिला होली के दिन खेत में चारा काटने गई थी। तभी उसे अकेला देखकर छोटे आलम ने उसके साथ मारपीट की और उसका रेप किया। छोटे आलम ने महिला के मुँह पर कपड़ा बांधकर उसका रेप किया और फिर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़िता के बेटे ने थाने में मामला दर्ज कराया।

जानिए पूरा मामला

पीड़िता परिवार के मुताबिक सैयद अली के बेटे छोटे आलम ने पहले रेप किया और फिर शिकायत करने पर जातिसूचक गालियां दी। पीड़िता की बहू का कहना है कि होली के दिन जब बुर्जुग महिला को ढूंढा जा रहा था वो गेहूं के खेत में बेहोश पड़ी मिली। स्थानीय लोगों की मदद से उसे घर लाया गया। डॉक्टर से इलाज कराने के बाद 19 घंटे बाद बुर्जुग महिला को होश आया।

क्या बोली पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वो गेहूं के खेत में घास काट रही थी, तभी छोटे आलम ने उसे पकड़ लिया। उसने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके मुँह को कपड़े से बांध दिया गया। उसके शरीर पर कई जगह जख्म है। उसने उसकी आँख फोड़ने की कोशिश की। महिला जब बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर वह भाग गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष से रवाना हुईं भारतवंशी सुनीता विलियम्स, जमकर कर रही मस्ती, कल सुबह पानी में करेंगी लैंड

 

Tags

bihar news