रायपुर: पीएम मोदी आज सूरजपुर के बिश्रामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आप सभी को विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ युवाओं के सपनों को भी पूरा नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के नाम पर भी घोटाला किया. आज देश-विदेश में महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा हो रही है. अपनी तिजोरी भरने के लिए कांग्रेस ने आपके बच्चों पर दांव लगाया है. उन्हें क्या आप कभी माफ करेंगे?
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान प्रतिशत अच्छा है. हमने जो 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है और साथ ही ऋृण माफी की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग काफी प्रभावित हैं. इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और एक सीट धोखे से भाजपा को मिल सकती है।
कांकेर- 43.65
कोंडागांव- 32.50
दंतेवाड़ा- 23.15
नारायणपुर- 27.63
बस्तर- 19.97
बीजापुर- 9.11
सुकमा- 12.39
जगदलपुर- 18.36
चित्रकोट- 12.30
केशकाल- 27.63
अंतागढ़- 28.84
भानुप्रतापपुर- 36.10
डोंगरगढ़- 21.50
डोंगरगांव-18.06
खुज्जी- 26.98
खैरागढ़- 24.73
पंडरिया- 21
मोहला मानपुर- 33.00
राजनांदगांव-14.00
कवर्धा- 23.25
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन