Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में दर्जनों IAS के कार्य-क्षेत्रों में बदलाव, विशाख जी अय्यर बने लखनऊ के DM

यूपी में दर्जनों IAS के कार्य-क्षेत्रों में बदलाव, विशाख जी अय्यर बने लखनऊ के DM

लखनऊ के ज़िलाधिकारी बनाए गए विशाख जी० अय्यर 2011 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह मूलरूप से केरल के इडुक्की के रहने वाले हैं.

Advertisement
IAS Visakh G. Iyer
  • January 17, 2025 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

Byline: Syed Ahsan

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तकरीबन 31 आईएएस ऑफिसर्स के तबादले किए गए हैं. इसमें कई ज़िलों के ज़िलाधिकारी बदले गए हैं. तो वहीं सचिव स्तर पर पदोन्नति पाए कई अधिकारियों को नवीन ज़िम्मेदारी दी गई हैं.

राजधानी लखनऊ के निवर्तमान ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया हैं. इसके इलावा दो अन्य अधिकारियों (राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार) को भी मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया हैं. वहीं IAS विशाख जी० को बतौर ज़िलाधिकारी लखनऊ भेजा गया हैं.

2011 बैच के अधिकारी हैं विशाख अय्यर

लखनऊ के ज़िलाधिकारी बनाए गए विशाख जी० अय्यर 2011 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह मूलरूप से केरल के इडुक्की के रहने वाले हैं. विशाख ने बीटेक में स्नातक किया हैं. वह एक अनुभवी अधिकारी है और उन्होंने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की भी ज़िम्मेदारी निभाई हैं. विशाख अलीगढ़, चित्रकूट, हमीरपुर और दो बार कानपुर के ज़िलाधिकारी रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त वह फर्रुखाबाद, वाराणसी और मेरठ के सीडीओ (चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर) रह चुके हैं.

पत्नी अपूर्वा दुबे भी IAS 

विशाख जी० की पत्नी, अपूर्वा दुबे यूपी के देवरिया ज़िले की रहने वाली हैं. अपूर्वा UPSC टॉपर रहीं हैं. वह 2013 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) की उपाध्यक्ष हैं.

 

महाकुंभ छोड़कर चले गए IIT वाले बाबा, दूसरे साधुओं ने नशे को लेकर किया खुलासा, कहा-दिमाग पर असर…

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM के काफिले के साथ हुआ बड़ा हादसा, नीलगाय के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

36 लाख का पैकेज और 4 साल का रिलेशनशिप छोड़कर बना संन्यासी, महाकुंभ में आए IIT Baba ने बताई अपनी लव स्‍टोरी


Advertisement