छत्तीसगढ़ के धमतरी से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के धमतरी से हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन शादी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. महिला के मुताबिक पति ने 20 साल की शादी तोड़कर तीन दिनो में तीन बार उसे तलाक दिया। फिर उसकी बहन यानि साली को भगाकर ले गया और अब दोनों शादी के बाद घर लौटे हैं. वहीं महिला ने जब परेशान होकर इसका विरोध किया तो उसे ही घर से बाहर निकाल दिया.
मामला कुरूद इलाके का है जहां आरिफा खातून नाम की महिला ने अपने पति अशरफ अली के माता पिता यानि महिला के सास-ससुर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। केस दर्ज कराते हुए महिला ने कहा शादी को 20 साल हो गए, लेकिन मेरे पति ने इस तीन तारीख 6 फरवरी, 15 फरवरी और 16फरवरी को तीन बार तलाक देकर अपनी ही साली को भागाकर निकाह कर लिया। साथ ही महिला ने बताया कि उन दोनों का अफेयर 3 -4 सालो से चल रहा था। वहीं जब मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उल्टा वे मुझे ही पीटने लगे और बहन को भगाकर शादी कर ली.
पीड़िता ने बताया कि इनके विवाद को सुलझाने के लिए सामाजिक बैठकें भी हुईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. पीड़िता ने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग की और बताया कि उसके पति ने उसे बिना किसी वजह के तीन बार तलाक देकर छोड़ा है, साथ ही बताया कि अशरफ अली ने उसे जान से मरने की धमकी भी दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले दूल्हे को लगा ऐसा झटका, कटवाने पड़े दोनों हाथ, जानें ऐसा क्या हुआ