• होम
  • राज्य
  • साले की बीवी पर आया जीजा का दिल, परिवार के सामने खुला अफेयर का राज़, फिर जो हुआ…

साले की बीवी पर आया जीजा का दिल, परिवार के सामने खुला अफेयर का राज़, फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां तरीचरकलां गांव में अवैध संबंधों के कारण शादीशुदा शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जब पति ने आरती से पूछताछ की, तो पहले उसने किसी धर्मेंद्र नाम के युवक से बात करने की बात कबूल की और वादा किया कि वह अब उससे संपर्क नहीं करेगी।

love affair jhansi news, UP
inkhbar News
  • February 11, 2025 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां तरीचरकलां गांव में अवैध संबंधों के कारण शादीशुदा शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन क्या है पूरा मामला आइए जानते है. जानकारी के मुताबिक, मृतका आरती की शादी 9 महीने पहले धनेंद्र कुशवाहा से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति को पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस हुआ।

शादीशुदा महिला का प्रेम संबंध

वहीं जब पति ने आरती से पूछताछ की, तो पहले उसने किसी धर्मेंद्र नाम के युवक से बात करने की बात कबूल की और वादा किया कि वह अब उससे संपर्क नहीं करेगी। लेकिन कुछ दिन बाद पति को आरती के पास एक नया मोबाइल फोन मिला, जिससे शक और गहरा गया। बाद में परिवार को पता चला कि आरती का अफेयर किसी बाहरी शख्स से नहीं, बल्कि खुद उसके पति के जीजा प्यारेलाल कुशवाहा से था।

बता दें प्यारेलाल की शादी धनेंद्र की बहन से 9 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी थे। जब यह सच सबके सामने आया तो परिवार ने दोनों को समझाया और रिश्ते को खत्म करने के लिए मजबूर किया। इस दौरान ही गांववालों तक यह खबर फैल गई, जिससे परिवार को काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा.

7 दिन बाद मिले शव

परिवार ने सोचा कि मामला खत्म हो गया है, लेकिन 2 फरवरी को आरती और प्यारेलाल अचानक लापता हो गए। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिर में परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। वहीं 7 दिन बाद, रविवार को दोनों के शव जंगल में एक पेड़ से लटके हुए मिले। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब सवाल ये है कि वाकई ये घटना एक आत्महत्या है या फिर एक मर्डर? ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा।

ये भी पढ़ें: अचानक ब्लास्ट हुआ महिला का फोन, फैला धुआं, लोकल ट्रेन में मची अफरा-तफरी