Thursday, March 16, 2023

UP MLC election में भाजपा की 4 सीटों पर जीत, सपा की जमानत जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा के शिव प्रताप को 51257 वोटों से हराया है। अब तक आए रुझान और परिणाम में बीजेपी चार सीट पर जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है। बता दें, बीजेपी ने बरेली- मुरादाबाद सीट पर हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है।

यहां जीती भाजपा

इसके अलावा उन्नाव- कानपुर स्नातक एमएलसी सीट से बीजेपी के अरुण पाठक और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने जीत हासिल की है। गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह विजयी घोषित किए गए है इसके अलावा कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदल अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं।

यूपी के विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक कोटो से चयनित किए गए पांच सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म होने जा रहा है। जिसके लिए 30 जनवरी को मतदान कराए गए थे। 100 सदस्यीय विधानपरिषद में मौजूदा समय में बीजेपी के 81 सदस्य हैं, जबकि सपा के 9 सदस्य हैं।

UP MLC election में भाजपा की 4 सीटों पर जीत, सपा की जमानत जब्त

Latest news