पटना। लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार में फेरबदल करने की तैयारी में है। बीजेपी बिहार में अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण सम्राट चौधरी के प्रदर्शन को माना जा रहा है। दरअसल सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पिछले 10 साल में सबसे ख़राब प्रदर्शन किया है। पार्टी की न सिर्फ सीटें कम हुई है बल्कि वोट शेयर भी खिसका है।
बीजेपी सम्राट चौधरी को कुशवाहा वोटर्स को लुभाने के लिए लेकर आई थी लेकिन वो इसमें फेल साबित हुए। दूसरी ओर लालू यादव ने NDA के इस कोर वोटर में सेंधमारी कर ली। यही वजह है कि चुनाव के ठीक बाद बीजेपी का एक बड़ा धड़ा सम्राट चौधरी के खिलाफ खड़ा हो गया है। पार्टी के कई बड़े नेता उनके नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ सकती है।
सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी की गिनती बिहार के कद्दावर नेताओं में होती है। बीजेपी में शामिल होने से पहले सम्राट राजद और जदयू में रह चुके हैं। साल 2018 में बीजेपी ने सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया। इसके बाद वो विधान परिषद में विरोधी दल के नेता बनाए गए। फिर मार्च 2023 में भाजपा ने उन्हें बिहार बीजेपी की जिम्मेदारी सौंपी और पार्टी के अध्यक्ष बनाये गए। जनवरी 2024 में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ फिर से गठबंधन करके सरकार बनाने पर डिप्टी सीएम बने।
यूपी सरकार में चल रही उठापटक! सीएम-डिप्टी सीएम के बीच नहीं बन रही?