September 11, 2024
  • होम
  • Bihar: मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष पर धान गबन मामले में FIR दर्ज, 57 लाख की हेराफेरी

Bihar: मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष पर धान गबन मामले में FIR दर्ज, 57 लाख की हेराफेरी

पटना: मोतिहारी में पैक्स के माध्यम से खरीदे गए 57 लाख रुपये के धान गबन मामले में आज यानी 6 अगस्त को बड़ी कार्रवाई हुई. बताया जा रहा है कि यह मामला छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के कुदरकट पैक्स का है. वहीं पूर्वी चंपारण जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से पैक्स गोदाम का जांच किया गया तो कागजो में 258.57 मीट्रिक टन भंडारण की जगह शून्य पाया गया. इसके बाद इस मामले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने छौड़ादानो थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

258.575 टन चावल का गबन

इससे पहले भी अधूरे पैक्स गोदाम निर्माण में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार किसानों ने कुदरकट पैक्स 2023-24 में धान अधिप्राप्ति 469.70 मीट्रिक टन खरीदारी की, जिसके बाद बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को सीएमआर 319.40 मीट्रिक टन चावल आपूर्ति करना था, लेकिन पैक्स अध्यक्ष ने बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को 174 मीट्रिक टन चावल ही आपूर्ति कराया.

बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को शेष 145.4 टन चावल आपूर्ति नहीं होने की वजह से जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कुदरकट पैक्स भंडारण का जांच किया तो कागज में 258.57 मीट्रिक टन धान भंडारण की जगह शून्य पाया गया. इसके बाद लिखित निर्देश के बावजूद कुदरकट पैक्स अध्यक्ष से शेष सीएमआर के चावल की आपूर्ति नहीं की गई.

ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन