बिहार: नशेड़ी पिता ने अपने ही 4 माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर जान से मार दिया, हुई थी लड़ाई

पटना: बिहार के गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध में एक व्यक्ति ने अपने ही 4 माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर जान से मार दिया. बच्चों की मां रानी शर्मा ने बताया कि हर दिन उसका पति शराब पीकर घर आता था. आज (गुरुवार) भी नशे में धुत था. उन्होंने बताया कि पति देवेश शर्मा ऑटो चलाता है और वो रोजाना घर में लड़ाई किया करता था. इस विवाद में पति देवेश शर्मा ने अपने ही 4 माह के दोनों जुड़वा बच्चों को घर में पटक दिया और दोनों बच्चों की मौत हो गई।

शराब के नशे में रहता था देवेश शर्मा

इस संबध में पत्नी रानी शर्मा ने बताया कि उसका पति देवेश शर्मा हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था और इसी वजह से हमेशा विवाद होते रहता था. इस विवाद में बच्चों के पिता द्वारा इस घटना को आज (गुरुवार) अंजाम दिया गया. वहीं इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है।

जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा आरोपी देवेश शर्मा

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवेश शर्मा मगध से भाग गया है. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी घरेलू विवाद में जुड़वा बच्चों की जान गई है. आगे कहा कि पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया। आरोपी देवेश शर्मा मगध से भाग गया है जिसे बहुत जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Latest news