Advertisement

हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, लूटे हुए मोबाइल फोन की 63 पेटियां बरामद

हरियाणा के नूंह जिले में अपराध जांच शाखा (सीआईए) तावडू की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एक छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान से 63 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें रेडमी के अलग-अलग मॉडल के लगभग 1300 मोबाइल फोन थे।

Advertisement
हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, लूटे हुए मोबाइल फोन की 63 पेटियां बरामद
  • November 29, 2024 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले में अपराध जांच शाखा (सीआईए) तावडू की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें टीम ने झारखंड के धनबाद से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह बरामदगी नूंह के गांव साकरस के एक मकान से कीहुई है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने चार नामजद आरोपियों समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

अमेज़न की लूटी गाड़ी

नूंह के डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि तावडू सीआईए की टीम गश्त कर रही थी, जब उन्हें सूचना मिली कि साकरस गांव के निवासी इरफान, रिजवान, शहिदा और जाकिर जो की कुलावट राजस्थान का निवासी है उन्होंने ने झारखंड के धनबाद जिले से अमेज़न की मोबाइल फोन से भरी गाड़ी लूट ली है। गाड़ी चालक जाकिर ने लूट के बाद वाहन छोड़ दिया और 63 पेटियों में भरे रेडमी मोबाइल फोन को लेकर मेवात आ गए।

1300 मोबाइल फोन बरामद

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव साकरस में इरफान के मकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान मकान से 63 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें रेडमी के अलग-अलग मॉडल के लगभग 1300 मोबाइल फोन थे। हालांकि सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

झारखंड से जुड़ा मामला

इससे पहले झारखंड के धनबाद के गोविंदपुर थाने में ड्राइवर जाकिर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह घटना 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच की है. वहीं जब चालक ने लूट की योजना बनाकर गाड़ी में नकली सील लगाई और उसे एक पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया। गाड़ी मालिक ने धनबाद पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद नूंह पुलिस से सहयोग मांगा गया।

हालांकि अब पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीआईए प्रभारी ने बताया कि बरामद पेटियों में कुछ मोबाइल कम मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं यह हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: पायलट सृष्टि तुली की मौत हत्या या आत्महत्या? जानें क्या हुआ उस रात

Advertisement