• होम
  • राज्य
  • नेशनल हाईवे पर मटन कहकर परोसा जा रहा बीफ, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा

नेशनल हाईवे पर मटन कहकर परोसा जा रहा बीफ, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा

ओडिशा के पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में स्थित एक होटल पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। होटल पर आरोप है कि वह मटन करी के नाम पर गोवंश का मांस (बीफ) परोस रहा था। यह मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की।

Odisha National Highway, Beef
  • March 8, 2025 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में स्थित एक होटल पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। होटल पर आरोप है कि वह मटन करी के नाम पर गोवंश का मांस (बीफ) परोस रहा था। इस मामले की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने वीडियो के माध्यम से दावा किया कि भुवनेश्वर और पुरी को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-216 के किनारे मौजूद कई होटलों में गोपनीय रूप से बीफ की आपूर्ति की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू की।

मवेशी तस्करी के दौरान हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, एक शख्स को मवेशियों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने दावा किया कि इस इलाके के कुछ होटलों में मटन के नाम पर गोवंश का मांस बेचा जा रहा है। खासतौर पर उसने एक होटल का नाम लिया, जो स्थानीय लोगों और यात्रियों के बीच मटन करी के लिए मशहूर था। बता दें भारत में बीफ खाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, हालांकि इसके बावजूद भी ऐसे मामले सामने आ रहे है. जहां अवैध रूप से बीफ को परोसा जा रहा है.

धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला

यह मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि आरोपों को गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया गया ताकि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस घटना के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया और लोग प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मूर्ख कट्टरपंथी लोगों…मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर, कह दी ये बड़ी बात