भुवनेश्वर: आप कुछ दिनों से देख ही रहे हैं कि बांग्लादेश का माहौल कितना खराब चल रहा है. ये रुकने का नाम ले ही नहीं रहा है. कई जगह तो हमें ये भी देखने को मिला है कि कुछ लोगें को बांग्लादेशी समझकर उसके साथ अत्याचार किया जा रहा हैं. बीते दिनों हमने देखा कि यूपी में हिंदू रक्षा दल ने लोगों की पिटाई कर दी थी और उनकी झोपड़ी जला दी थी. इसी तरह का मामला ओडिशा से सामने आया है. जहां बांग्लादेशी समझकर कुछ लोग प्रवासियों को परेशान कर रहे हैं.
बता दें कि यूपी और दिल्ली में हमें इस तरह की हरकत देखने को मिली थी. वहीं अब ओडिशा में शुरू हो गई है. जहां वेस्ट बंगाल से कपड़ा बेचने के लिए कुछ लोग ओडिशा गए थें और कुछ लोगों ने उन्हें बांग्लादेशी बताकर परेशान करने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं वो लोग धमकी भी दे रहे है कि वो ओडिशा में कदम न रखे.
UP/दिल्ली जैसी हरकतें ओडिशा में शुरू हो गई हैं। वेस्ट बंगाल से सामान बेचने ओडिशा गए लोगों को बांग्लादेशी बताकर परेशान करने के Video सामने आ रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि वो ओडिशा न आएं। ममता बनर्जी ने ओडिशा CM को कॉल करके ऐसी घटनाओं पर ध्यान देने का अनुरोध किया। #Odisha #Bengali pic.twitter.com/ZPdsFX8GQT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 11, 2024
वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक को किस तरह से दूसरा युवक परेशान रहा है. वो शख्स अपनी साइकिल पर कपड़े भी लेकर आया था, ताकि वो बेच सके, लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोग उसे बांग्लादेशी बता रहे हैं. हालांकि ये शब्द वीडियो में भी साफ सुना जा सकता है. हालांकि वो शख्स उन लोगों को समझाने की भी कोशिश करता है कि मैं बांग्लादेशी नहीं हूं, लेकिन वो लोग उसकी बात मान ही नहीं रहे हैं. वहीं अगर आपके आसपास भी इस तरह की घटना हो रही है, तो आप उसे रोके. पहले पूरी तरह से जांच करें, फिर आगे किसी भी तरह का कदम उठाएं.