नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा की आग प्रधानमंत्री आवास तक पहुंच गई और पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गईं हैं। दंगो में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरपोर्ट पर शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बिहार की मशहूर लोक गायिका नेहा राठौर ने बांग्लादेश का उदाहरण देकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। नेहा ने कहा ‘पाप की बाल्टी भरते देर नहीं लगती’। अपने गीत द्वारा सरकार पर तंज कसने के लिए नेहा अक्सर चर्चा में रहती हैं।
नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा- ‘पाप की बाल्टी भरने में देर नहीं लगती साहब! पड़ोसन की बाल्टी तो पहले ही भर चुकी है… आप अपनी देख लो। आप भी समय रहते जाग जाइए सर। जल्द से जल्द नौकरी दीजिए… महंगाई कम कीजिए और भ्रष्टाचार खत्म कीजिए… नहीं तो अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर तैयार रहिए..’।
भोजपुरी गायिका यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘डरो मत सर…कोई आपको कुछ नहीं कहेगा। बस अपने देशवासियों को मूर्ख समझना बंद करो। जनता सब समझती है…उन्हें पता है कि आपको उनके जीने-मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता…उन्हें यह भी पता है कि सत्ता से बढ़कर आपके लिए कुछ नहीं है। बस वे अभी आपको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।’
आप भी समय रहते चेत जाइए सर!
जल्द से जल्द नौकरियाँ दीजिए…महंगाई घटाइये और भ्रष्टाचार ख़त्म कीजिए…
वरना झोला उठाकर तैयार रहिए..!#SheikhHasina #Dhaka
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 5, 2024
ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी