November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भगवान के स्वागत में आज दीपों से जगमग होगी अयोध्या, रामलला का राजतिलक करेंगे योगी
भगवान के स्वागत में आज दीपों से जगमग होगी अयोध्या, रामलला का राजतिलक करेंगे योगी

भगवान के स्वागत में आज दीपों से जगमग होगी अयोध्या, रामलला का राजतिलक करेंगे योगी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 30, 2024, 1:16 pm IST
  • Google News

लखनऊ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली दिवाली (Ayodhya Deepotsav) के लिए अयोध्या तैयार है। सड़कों पर जगह-जगह झांकियां दिखाई दे रही। कलाकार नृत्य करने में लगे हुए हैं। पूरे अवध नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लंका विजय के बाद भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ हेलीकॉप्टर से सरयू के तट पर उतरेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राम का स्वागत करेंगे। रामलला की पहली दिवाली के लिए राम की पैड़ी 28 लाख दीपों से जगमग होगी।

पूरा नगर राममय

देशभर से लोग रामलला की ख़ास दिवाली के लिए अयोध्या पहुंचे हुए हैं। पूरा नगर राममय हो चुका है। राम मंदिर में फूलों से रंगोली बनाई गई है। 28 लाख दीयों को साथ जलाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 30 अक्टूबर की शाम को सभी दीये को प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। सीएम योगी दोपहर ढाई बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे।

ऐतिहासिक है यह दीपोत्सव

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि यह ‘दीपोत्सव’ ऐतिहासिक है। हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं। 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्याधाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे। आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं। भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें।

 

छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, होगी अपार धन की प्रप्ति, सुख समृद्धि देखकर नहीं होगा यकीन

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन