चंडीगढ़: मंगलवार(28 मार्च) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर निशाना साधा. जत्थेदार पर सीएम मान ने बादलों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. सीएम मान ने कहा कि सभी जानते हैं कि आप और एसजीपीसी (SGPC) बादलों का पक्ष लेते रहे हैं जहां इतिहास उठाकर देख लीजिये बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए कई जत्थेदारों का केवल इस्तेमाल किया है. इससे अच्छा होता कि आप अदबी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब स्वरूपों के संबंध में अल्टीमेटम जारी करते ना की हंसते-बसते लोगों को भड़काने के लिए.
याद दिला दें, हाल ही में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक दिन पहले यानी सोमवार(27 मार्च) को राज्य सरकार अल्टीमेटम दिया था. इस अल्टीमेटम में उन सभी युवकों को रिहा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था, जिन्हें पुलिस की कार्रवाई के दौरान खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ हिरासत में लिया गया है. इसी पर अब सीएम मान की प्रतिक्रिया आई है.
दरअसल सिखों के संगठन जत्थेदार अकाल तख्त ने अमृतपाल सिंह के साथियों को रिहा करने के लिए पुलिस को ये अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि 24 घंटे के अंदर यदि अमृतपाल के समर्थकों को जेल से रिहा नहीं किया गया तो अंजाम बुरे होंगे. सोमवार (27 मार्च) को SGPC के प्रमुख हरजिन्दर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अगले 24 घंटों के अंदर ही अमृतपाल के सभी साथियों को रिहा करे. ऐसा नहीं किया गया तो संगठन के सदस्यों द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
इतना ही नहीं धमई ने ऐसे लोगों को भी उनके साथ सम्पर्क करने को कहा है जिनके परिवार के किसी सदस्य को अब तक पंजाब पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. उन परिवारों से संपर्क के बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. इस बात का ऐलान SGPC के प्रमुख ने किया है. हरजिन्दर सिंह धामी ने पंजाब पुलिस के इस पूरे एक्शन को अमृतपाल के खिलाफ और सिखों को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. SGPC प्रमुख धामी ने आगे कहा है कि वह नेशनल मीडिया के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे। बता दें, उन्होंने मीडिया कवरेज को भी सिखों को बदनाम करने की साजिश करार दिया है.
वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि अमृतपाल उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल भाग चुका है. इसी कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के बाद अब नेपाल में भी अमृतपाल की तलाश शुरू हो गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें अमृतपाल की तलाश में नेपाल तक पहुँच चुकी है जहां हरियाणा के बाद 20 मार्च को अमृतपाल आगे कहां गया इसे लेकर पुलिस के हाथ कोई भी पुख्ता सुराग नहीं मिले हैं. 23 मार्च को अमृतपाल के लखीमपुर खीरी में होने की भी खबर सामने आई है जहां से नेपाल महज 2 घंटों की दूरी पर है.
यह भी पढ़ें :
Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला