पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि तेज प्रताप के उटपटांग बयानों को काफी पसंद किया जाता है। लोग उसे सुनकर मजे लेते हैं। तेज प्रताप का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपा मुखिया अखिलेश यादव के बारे में बोल रहे हैं।
तेज प्रताप के इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंसने को मजबूर हो गए हैं। हां ये सकता है कि अखिलेश को उनकी बातें बुरी लग जाये। वीडियो एक इंटरव्यू का है, जिसमें तेज प्रताप से पूछा जाता है कि आपमें और अखिलेश में क्या कॉमन है। इसका जवाब देते हुए तेज प्रताप कहते हैं कि कॉमन क्या है? अब जैसे कि अखिलेश जी का पेट निकला हुआ है। हम है दुबले पतले। अखिलेश जी जैसे ही वीडियो देखेंगे अगले दिन से वो एक्सरसाइज करना शुरू कर देंगे। तेज प्रताप आगे कहते हैं कि अखिलेश जी एक्सरसाइज कीजिए सेहत अच्छी रहेगी।
ये आदमी एकदम अलग है। 😂pic.twitter.com/Sq3Xcn0trZ
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) September 9, 2024
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है कि तेज प्रताप लालू की वजह से राजनीति में है वरना किसी मंडी में बोरी उठाते दिखते। एक यूजर ने लिखा है कि बेचारा दिल का साफ है, सच बोल देता है। एक ने तो अखिलेश को पेट निकला बोल दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि तेजू भैया का अंदाज सबसे अलग रहता है।
राहुल ने विदेश में भारत को बताया बेकार, भड़के लोगों ने देशभक्ति पर उठा दिए सवाल