समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसी बात बोल दी है, जो हिंदुओं को बुरी लग सकती है।
प्रयागराज। प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज पांचवां दिन है। चौथे दिन 30 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाईं। अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान के दिन 3.5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसी बात बोल दी है, जो हिंदुओं को बुरी लग सकती है।
अखिलेश यादव ने 7 करोड़ लोगों के महाकुंभ आने के आकड़े को फर्जी बताया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार फर्जी डाटा सामने रख रही है। कई ट्रेनें प्रयागराज की खाली जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन भी खाली गई है। वहीं बीजेपी ने अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अखिलेश से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।
#WATCH दिल्ली: अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।” pic.twitter.com/WS4D16L4pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
अखिलेश के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि उनकी बातों का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव महाकुंभ नहीं जायेंगे हालांकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संगम में डुबकी लगाने जायेंगे।
बीजेपी का घोषणा पत्र देखकर डर गए केजरीवाल, तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देने लगे ये दलीले