कोलकाता कांड: आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में खोली ममता सरकार की पोल, कहा-मुझे धमकाया गया

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। इस दौरान उसने कहा कि वो पूरी तरह से निर्दोष है। उसने इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है। उसे सरकार फंसा रही […]

Advertisement
कोलकाता कांड: आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में खोली ममता सरकार की पोल, कहा-मुझे धमकाया गया
  • November 4, 2024 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। इस दौरान उसने कहा कि वो पूरी तरह से निर्दोष है। उसने इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है। उसे सरकार फंसा रही है।

 

मुख्य आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में कहा कि मैंने बलात्कार और हत्या नहीं की है, मैं निर्दोष हूं. सरकार ने मुझे फंसाया है। उन्होंने मुझे चुप रहने की धमकी दी है। मेरे विभाग ने मुझे धमकाया है। 11 नवंबर से कोर्ट अब रोजाना इस मामले में शुरू करेगी।

सीमन का सैंपल हुआ था मैच

दरअसल, CBI ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को ही असली अपराधी बताया है। इसके साथ ही इस केस को गैंगरेप की बजाए रेप बताया है। इस चार्जशीट के अनुसार सिविल वालंटियर संजय रॉय ने ही वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता से लिए गया सीमन का सैंपल उससे मैच हुआ था।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement