भेल की चंपा जिले में 600 मेगावाट की विद्युत इकाई तैयार

रायपुर. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण निर्माता कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने छत्तीसगढ़ के जांजगिर चंपा जिले में दैनिक भास्कर पॉवर लिमिटेड के लिए 600 मेगावाट की एक दूसरी ताप बिजली इकाई तैयार कर दी है. 

Advertisement
भेल की चंपा जिले में 600 मेगावाट की विद्युत इकाई तैयार

Admin

  • April 13, 2015 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

रायपुर. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण निर्माता कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने छत्तीसगढ़ के जांजगिर चंपा जिले में दैनिक भास्कर पॉवर लिमिटेड के लिए 600 मेगावाट की एक दूसरी ताप बिजली इकाई तैयार कर दी है. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यह भेल द्वारा तैयार की जा रही इस बिजली परियोजना की दूसरी इकाई है. 600 मेगावाट की पहली इकाई 2014 में तैयार हुई थी.’ महारत्न कंपनी के मुताबिक, 11,400 मेगावाट की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी की राज्य की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में 68 फीसदी हिस्सेदारी है.

IANS

Tags

Advertisement