September 9, 2024
  • होम
  • लखनऊ में कुछ इस तरह मनाया जाएगा 78वां स्वतंत्रता दिवस, दिखेगी मिनी परेड

लखनऊ में कुछ इस तरह मनाया जाएगा 78वां स्वतंत्रता दिवस, दिखेगी मिनी परेड

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 13, 2024, 10:06 pm IST

By- अहसन रिज़वी

लखनऊ: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को मानने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में हर्षो-उल्लास के साथ इस अवसर को मनाया जाना हैं. 15 अगस्त के दिन विभिन्न कार्यक्रम के साथ इस दिन को खास बनाने की तैयारी हैं. इस दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा के सामने झण्डा-रोहण कर होगी.

लखनऊ में ऐसे होगा कार्यक्रम

15 अगस्त की सुबह 9:15 बजे विधानसभा पर झण्डा-रोहण के तत्काल बाद पूरे लखनऊ में एक साथ राष्ट्रगान होगा. शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल रहेगा. कुल 52 सेकंड्स के लिए राष्ट्रगान के दौरान पूरा शहर थम जाएगा. साथ ही एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और आईटीएमएस के जरिए पूरे शहर में राष्ट्रगान प्रसारित किया जायेगा. फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी के बाद विधानसभा मार्ग पर सेना के जवान, पुलिस कर्मी, स्कूली बच्चे और कलाकार भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए प्रदर्शन भी करेंगे. जिसको लेकर मंगलवार की सुबह ज़िला प्रशासन की मौजूदगी में रियल टाइम रिहर्सल भी की गई.

निशुल्क दिखाई जाएंगी फिल्म

लखनऊवासियों को इस दिन मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में देशभक्ति पर आधारित फिल्म निशुल्क दिखाई जाएंगी. आईनॉक्स, पीवीआर सहित शहर के कुल 15 सिनेमाघरों में अलग-अलग समय पर देशभक्ति पर आधारित फिल्म (फाइटर) प्रसारित की जाएगी. सभी 15 सिनेमाघरों को मिला कर कुल 2596 सीटों पर लोग इस फिल्म को निशुल्क देख सकेंगे. जिसमें स्कूली बच्चों, वरिष्ठजनों, दिव्यांगजनों और आम लोगों के लिए सीट्स आरक्षित हैं.

नहीं मिलेगी शराब, ड्राई डे रहेगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमेशा की तरह पूरे देश में ड्राई डे घोषित रहेगा. 15 अगस्त को समस्त देश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसी के चलते मंगलवार को लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 15 अगस्त को सभी मदिरा तथा भांग की दुकानें बंद रहने के आदेश दिए हैं.

सुरक्षा के साथ संपन्न होंगे त्योहार

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनज़र शहर की सुरक्षा में इज़ाफा किया जाएगा. लोकल पुलिस के साथ पीएसी और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, विधानसभा के इलाकें के साथ ही पार्कों, शॉपिंग मॉल्स और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

मुरादाबाद-लखनऊ सीधी फ्लाइट से अब सफर होगा आसान, कल से होगी शुरुआत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन