• होम
  • राज्य
  • फर्जी महिला आईएएस मामले में उत्तराखंड ने केंद्र को रिपोर्ट भेजी

फर्जी महिला आईएएस मामले में उत्तराखंड ने केंद्र को रिपोर्ट भेजी

देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पिछले सप्ताह चर्चित फर्जी महिला आईएसएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी के मामले में ‘आंतरिक रिपोर्ट’ केंद्र सरकार को भेज दी है. रिपोर्ट में मामले की विस्तृत रिपोर्ट है, जिसमें रूबी चौधरी नाम की एक महिला को नकली पहचान पत्रों और प्रत्यायकों के साथ आईएएस परिवीक्षार्थियों को प्रशिक्षित करने वाली […]

  • April 8, 2015 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पिछले सप्ताह चर्चित फर्जी महिला आईएसएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी के मामले में ‘आंतरिक रिपोर्ट’ केंद्र सरकार को भेज दी है. रिपोर्ट में मामले की विस्तृत रिपोर्ट है, जिसमें रूबी चौधरी नाम की एक महिला को नकली पहचान पत्रों और प्रत्यायकों के साथ आईएएस परिवीक्षार्थियों को प्रशिक्षित करने वाली उच्च सुरक्षा अकादमी में रहते पकड़ा गया था. रूबी अब पांच दिन की पुलिस रिमांड पर है. उसका आरोप है कि केरल कैडर के आईएएस अधिकारी तथा अकादमी में उपनिदेशक सौरभ जैन ने उसका यहां प्रवेश करवाया था. उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और इस पर भी विचार कर रही है कि उच्च सुरक्षा वाले इलाके में कैसे इतनी बड़ी सुरक्षा चूक हुई.

IANS

 

 

Tags