शिमला : हिमाचल प्रदेश को एक नया डीजीपी मिला है. 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर सोमेश गोयल को राज्य के नये डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में गोयल सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं.
बता दें कि सोमेश गोयल अभी जेल के डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्यरत हैं. ये अब संजय कुमार की जगह लेंगे. बता दें संजय कुमार को राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण बल (NDRF) के डीजी का कार्यभार संभालेंगे.
1984-batch IPS officer Somesh Goyal has been appointed new DGP of Himachal Pradesh. pic.twitter.com/6Wjnl6POvu
— ANI (@ANI_news) July 5, 2017
बताया जा रहा है कि गोयल ने जेल में अपनी महती भूमिका निभाई है. डीजी जेल होते हुए उन्होंने न सिर्फ जेलों को बेहतर बनाने पर जोर दिया, बल्कि कैदियों के जीवन में सुधार के लिए भी कई अहम कदम उठाएं.