मुंबई : सोशल मीडिया आज के समय में लगभग हर कोई इस्तेमाल कर रहा है. सोशल मीडिया की ताकत से कोई भी अनजान नहीं है. एक बार फिर सोशल मीडिया के इस्तेमाल का अनोखा उदाहरण पेश किया गया है. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया की ताकत को पेश किया है.
सोशल मीडिया के सहारे ही लगभग 70 साल के बुजुर्ग अपने परिवार वालों से मिल सके. दरअसल 70 साल के समिउल्लाह टेलर अपने घर से नमाज के लिए मस्जिद गए थे, लेकिन रास्ता भूल गए और पवई से साकीनाका पहुंच गए.
पुलिस ने इन्हें देखा और इनसे जब पूछताछ की तो ये कुछ भी नहीं बता पा रहे थे क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ इनकी याददाश्त कमजोर हो चली. पुलिस को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था आखिरकार पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और महज 2 घंटे के भीतर समिउल्लाह एक बार फिर अपने परिवार के बीच पहुंच सके.
सोशल मीडिया के इस कामयाबी को देखते हुए पुलिस भी लोगों से सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की अपील कर रही है.
Very happy to share that Samiulla Abdulla has been reunited with his family. Salute & a big Thank U, 4 helping D message reach his relatives pic.twitter.com/2qJluP2PmY
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 20, 2017
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरThis senior citizen is unable to tell his personal details.If u know him or his family pls cal Sr.PI Dharmadhikari, Sakinaka on 8108894466 pic.twitter.com/luIL0UoCz1
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 20, 2017