Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 41.17 % मतदान हो चुका है। फर्स्ट फेज में 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार चुनने के लिए 23.27 लाख वोटर्स अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में 56.86% वोटिंग हुई है जबकि सबसे कम पुलवामा में 29.84% मतदान हुआ है।
Jammu and Kashmir 1st phase Assembly elections: 41.17% voter turnout recorded till 1 pm in Jammu and Kashmir, as per the Election Commission of India
Anantnag-37.90%
Doda- 50.81%
Kishtwar-56.86%
Kulgam-39.91%
Pulwama-29.84%
Ramban-49.68%
Shopian-38.72% pic.twitter.com/urAeZzuhXt— ANI (@ANI) September 18, 2024
बता दें कि पहले फेज में 24 सीटों पर कुल 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इसमें दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 जबकि जम्मू की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट पर भी मतदान जारी है। इस बार यहां से PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा चुनावी मैदान में हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इसे पहले 2014 में चुनाव हुआ था, तब भाजपा ने 25 और महबूबा मुफ्ती की PDP ने 28 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
इंदरवाल
किश्तवाड़
पड्डेर-नागसेन भद्रवाह
डोडा
डोडा पश्चिम
रामबन
बनिहाल
पंपोर
त्राल
पुलवामा
राजपोरा
जैनापोरा
शोपियां
डी एच पोरा कुलगाम
देवसर
दूरु
कोकेरनाग
अनंतनाग पश्चिम
अनंतनाग
श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा
शंगस-अनंतनाग पूर्व
पहलगाम
सड़क पर आया आज़म खान का परिवार, 10 हजार रुपये के लिए पड़ा गिड़गड़ाना!