Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजगढ़ जिले में बारातियों की बस पलटी, 5 मरे, 20 घायल

राजगढ़ जिले में बारातियों की बस पलटी, 5 मरे, 20 घायल

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार को बारातियों से भरी बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 अन्य लोग घायल हुए हैं. 

Advertisement
  • April 26, 2015 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार को बारातियों से भरी बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को राजस्थान के झालावाड़ जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माचलपुर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) अनिल बरुआ ने बताया कि राजस्थान के चीचली से राजगढ़ के भगोर बारात आई थी. बारात रविवार सुबह वापस लौट रही थी. उसी दौरान घटोटपुर के पास बस के पहिए से जुड़ी रॉड टूट गई और बस गड्ढे में जा पलटी. बरुआ के मुताबिक, हादसे में बस में सवार तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी सभी घायल राजस्थान के झालावाड़ जिले के अस्पताल में भर्ती हैं.

IANS

Tags


Advertisement