WTC Final: यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ रवाना हुए इंग्लैंड

मुंबई : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों देशों ने टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के जो खिलाड़ी आईपीएल से खाली हो गए है वो इंग्लैंड पहुंच चुके है. पहले जत्थे विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ के साथ कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके है. आज यानी 29 मई को आईपीएल का फाइनल खेला जा रहा है. जिसमें कुछ खिलाड़ी आज खेल रहे है. फाइनल खत्म होते ही बचे खिलाड़ी तुरंत इंग्लैंड के लिए रवान होंगे.

रोहित और जायसवाल इंग्लैंड रवाना

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड रवाना हुए है. जायसवाल को टीम में स्टैंडबाई ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. रवाना होते समय जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड रवाना. उसके बाद तमाम क्रिकेटरों का कमेंट आना लगा. सभी खिलाड़ियों ने जायसवाल को शुभकामनाएं दी.

पहला खिताब जीती है न्यूजीलैंड

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 23 जून 2021 के बीच इंग्लैंड में खेला गया था. फाइनल मुकाबला का रिजल्ट भी रिजर्व डे के दिन आया था. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था. इस तरह न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप का पहला खिताब जीता था.

Wrestler Protest : AI के जरिए फैलाई गई फेक न्यूज, पहलवानों की बदली गई तस्वीर

Latest news