RCB vs CSK: इस सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरू के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है और नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत कर रही है। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच से पहले आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह धोनी को चाय पिलाकर उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
आरसीबी की सोशल मीडिया टीम ने अपनी मेजबानी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी डाली। इस पोस्ट में 42 वर्षीय एमएस धोनी नेट प्रैक्टिस के दौरान बेंगलुरू के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। उन्होंने चेन्नई की ट्रेनिंग जर्सी पहनी हुई थी। वहां बेंगलुरु टीम के स्टाफ ने उन्हें एक कड़क चाय की पेशकश की और धोनी ने चाय की चुस्की लेते हुए हाथ हिलाकर सबका शुक्रिया भी अदा किया। आरसीबी ने पोस्ट में लिखा- “बेंगलुरु में आपका स्वागत है माही.”
View this post on Instagram
धोनी का चाय के प्यार के बारे में सभी को मालूम है। पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह पुराने जमाने के हैं और चाय की सादगी उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने यह भी बताया था कि अगर प्रैक्टिस के दौरान कोई उन्हें चाय के लिए आमंत्रित करता है तो वह मना नहीं कर सकते। धोनी ने चाय को अपना पसंदीदा “अपराध” बताया था, जिसे करने से वह खुद को रोक नहीं पाते।
यह भी पढ़े-
टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी