Friday, March 17, 2023

IND vs AUS: विराट कोहली खत्म करेंगे टेस्ट में शतकों का सूखा, दिग्गज ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरु होने वाली है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में इस टेस्ट श्रृंखला में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिल सकती है।

2019 में आया था आखिरी टेस्ट शतक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास टेस्ट मैच में शतक लगाने का बेहतरीन मौका है। वो नंवबर 2019 से भारत के लिए एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका टेस्ट में शतक लगाने का सूखा खत्म हो सकता है। दरअसल चार टेस्ट के 8 पारियों में कोहली के पास शतक लगाने का बेहतरीन मौका है।

पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, “विराट इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जरुर अपने टेस्ट शतकों का सूखा खत्म करेंगे। निश्चित रुप से इस टेस्ट सीरीज में वो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं।”

दोनों टीमों के हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड

बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Latest news