नई दिल्ली। टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली के खराब फॉर्म पर लगातार पूर्व दिग्गज क्रिकेटर प्रतिक्रिया दे रहे है. इसी बीच अब पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने कोहली की खराब फॉर्म पर बयान दिया है. दरअसल, कपिल देव का मानना है कि बल्ल्बाज विराट कोहलसी के पास एक क्रिकेटर के तौर पर देने के लिए काफी कुछ है, लेकिन सब कुछ बढ़िया हो इसके लिए जरूरी है कि सारी चीजें व्यवस्थित हों. पूर्व विश्व विजेता कप्तान पिछले दिनों भी विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बयान दिया था. कपिल के उस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
बता दें कि कपिल देव ने आगे कहा कि भारतीय टीम पिछले 5-6 सालों से लगातार विराट कोहली के साथ खेल रही है, ऐसे में इस खिलाड़ी के बिना खेलना आसान नहीं होगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं चाहता हूं विराट कोहली जल्द फॉर्म में लौट जाए. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भले ही विराट कोहली को आराम दिया गया हो, लेकिन इस खिलाड़ी के भीतर अभी क्रिकेट बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली रणजी ट्रॉफी खेलें या नहीं खेले लेकिन उनकों आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत है.
पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि एक महान और एक अच्छे खिलाड़ी के बीच अंतर होता है. कोहली जैसे खिलाड़ी को खराब फॉर्म से उबरने के लिए इतना वक्त नहीं लेना चाहिए. इसके लिए उन्हें खुद पर काम करना चाहिए और चीजों को व्यवस्थित करना पडे़गा. गौरतलब है कि पिछले दिनों कपिल देव ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि अगर अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर बिठाया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं.
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान