September 19, 2024
  • होम
  • Viral Video: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के बुरे हालात, लोगों का लेना पड़ा सहारा

Viral Video: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के बुरे हालात, लोगों का लेना पड़ा सहारा

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट के कई चाहने वाले है लेकिन अगर एक भारतीय बल्लेबाज बेबस हालात में नज़र जाएं तो सबकी आंखें नाम हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली है. क्रिकेटर की बेबस हालत देख दो लोग उन्हें सहारा देकर चलने में मदद कर रहे हैं. इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर होने लगा है.

हार्ट और डिप्रेशन की समस्या

वीडियो में देखा जा सकता है कि कांबली एक बाइक के पास खड़े हैं और लड़खड़ाने हुए नज़र आ रहे हैं. इसके बाद एक व्यक्ति उन्हें सहारा देता है और वहां मौजूद बाकी लोगों को भी बुलाता है. बता दें, विनोद कांबली की उम्र अब 52 साल हो चुकी है और उनकी उम्र के चलते उन्हें सेहत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जानकरी के अनुसार पूर्व क्रिकेटर को हार्ट और डिप्रेशन जैसी समस्यांए है, जिसके लिए वो नियमित रूप से अस्पताल जाते है और वह दवाईयां भी ले रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर के साथ शुरुआत

कांबली ने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट मैच और 104 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने वनडे मैच में 2477 रन और टेस्ट मैच में 1084 रन बनाए है. पूर्व क्रिकेटर ने करियर की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के साथ की थी. वहीं क्रिकेट के अलावा कांबली ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। विनोद कांबली ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी क्रिश्चियन लड़की नोएला से हुई थी, जो सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्होंने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की, जिससे उनका एक बेटा है। कुछ साल पहले कांबली को दिल का दौरा भी पड़ा था, जिसके बाद से वह सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम नज़र आने लगे थे.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, फाइनल में बनाई जगह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन