September 9, 2024
  • होम
  • विनेश का गोल्ड पक्का! मां से बोलीं- इस बार तो सोना लेकर आना है, Video

विनेश का गोल्ड पक्का! मां से बोलीं- इस बार तो सोना लेकर आना है, Video

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 10:04 am IST

नई दिल्ली। भारत की धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन किया है। 50 किग्रा. वर्ग में विनेश ने क्यूबा की पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद से विनेश से गोल्ड की आस बढ़ गई है। आज विनेश का गोल्ड मेडल मुकाबला है और पूरे भारत की नजर उनपर टिकी हुईं हैं। इन सबके बीच विनेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां से बात कर रही हैं। विनेश की बातों से साफ़ लग रहा है कि इस बार वो गोल्ड से कम में नहीं मानने वाली हैं।

गोल्ड लाना है…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विनेश अपने परिवार से वीडियो कालिंग पर बात कर रही हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी मां को प्रणाम किया और कहा कि गोल्ड लाना है। विनेश बार-बार रिपीट कर रही हैं कि उनको गोल्ड लेकर आना ही हैं। विनेश का यह जज्बा देखकर साफ़ लग रहा है कि फाइनल में भी वो सामने वाले खिलाड़ी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

रच दो इतिहास

इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक औरत बेटी के जन्म पर खुश होती है लेकिन उससे भी ज्यादा तब खुश होती है जब सभी उसकी तारीफ करते हैं। एक यूजर ने वीडियो को क्यूटेस्ट बताया है। बता दें कि अगर विनेश ओलंपिक में गोल्ड जीतती हैं तो वो भारत की पहली महिला खिलाड़ी होंगी जो सोना लेकर आएंगी।

 

आज 4 गोल्ड पर भारत की नजर, इन खेलों में दम दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन