September 19, 2024
  • होम
  • Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का संकट में सिल्वर, CAS ने पूछे ऐसे 3 सवाल जिसका जवाब देना मुश्किल!

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का संकट में सिल्वर, CAS ने पूछे ऐसे 3 सवाल जिसका जवाब देना मुश्किल!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 10:03 am IST

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर अभी फैसला नहीं आया है. पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान गोल्ड मेडल मैच से पहले विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस मामले को लेकर विनेश ने CAS में अपील की थी. लेकिन CAS ने अभी तक फैसला नहीं किया है. CAS ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. इस तरह गेंद फिलहाल विनेश के पाले में है. विनेश सिल्वर मेडल की मांग कर रही हैं.

CAS जज ने विनेश से पूछे 3 सवाल

CAS जज ने विनेश से तीन सवाल पूछे हैं. उन्हें ईमेल के ज़रिए इनका जवाब देना है. विनेश से सीएस का पहला सवाल है, “क्या आपको इस नियम के बारे में पता था कि आपको अगले दिन भी वज़न तौलना है?” दूसरा सवाल सिल्वर मेडल से जुड़ा है. विनेश से पूछा गया है, “क्या क्यूबा की पहलवान आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर करेंगी?” पूछा गया तीसरा सवाल है, “क्या आप चाहती हैं कि इस अपील का फ़ैसला सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बताया जाए?”

विनेश का 100 ग्राम अधिक वजन

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इस कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने अपना वजन कम करने की हर संभव कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हुईं. अब मामला CAS में है. विनेश के साथ-साथ फैंस भी CAS के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

Also read….

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज, करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन