मोहालीः चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार रात खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. जहां पहली पारी में हमें गेल का तूफान देखने को मिला, वहीं दूसरी पारी में धोनी की आंधी. गेल की 33 गेंदों पर धुआंधार 63 पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई के सामने 198 रन का विशाल लक्ष्य रखा. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम टीम 20 ओवरों में केवल 193 रन ही बना सकी और महज 4 रन से मुकाबला हार गई. 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक समय आखिरी 6 ओवरों में 85 रन की जरुरत थी.
लेकिन धोनी ने भी हार नहीं मानी और धुआंधाड़ पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया. माही ने धागा खेलते हुए 44 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए. इस आतिशी पारी में 6 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे. हालांकि सीएसके यह मैच हार गई लेकिन कप्तान धोनी की इस पारी का दर्शकों के साथ-साथ उनके परिवार ने भी जमकर लुत्फ उठाया.इस दौरान धोनी की पत्नी साक्षी काफी खुश तो थी ही और वह उनके हर शॉट्स पर तालियां बजाती नजर आईं.
लेकिन लगता है धोनी की इस पारी का सबसे अधिक लुत्फ उनकी बेटी जीवा ने ही उठाया. वह पापा की पारी के दौरान खूब खेलती हुई और क्यूट डांस करती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर जीवा का यह डांस वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को धोनी के फैन क्लब ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसे हजारों शेयर और लाईक मिल रहे हैं. आप भी देखिए जीवा का यह क्यूट डांस-
Ziva's Reaction after Dhoni's Performance!??@msdhoni @ChennaiIPL #KXIPvCSK #Yellove #WhistlePodu pic.twitter.com/EjXJYEvOnm
— MS Dhoni Fans #Dhoni (@msdfansofficial) April 15, 2018
IPL 2018: राजस्थान के खिलाफ ये कौन-सा अनचाहा रिकॉर्ड बना बैठे उमेश यादव?
VIDEO: 33 गेंदों में 63 रन बनाने के बाद भी नहीं थमे क्रिस गेल, मैच जीतने के बाद किया शर्टलेस डांस
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर