IND vs AUS: पहले टेस्ट का दूसरा दिन आज, 77 रन से आगे खेलने उतरेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ये दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बहुत कम स्कोर पर रोका, फिर कप्तान रोहित और उकप्तान केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई।

स्पिनर्स ने की शानदार गेंदबाजी

भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार गेंदबाजी की थी। कई महींनो बाद वापसी कर रहे जडेजा ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। पिच पर जम चुके मार्नस लाबुशेन 49 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए। स्मिथ भी 107 गेंद खेलकर पिच पर अपनी धाक जमा ही रहे थे तभी जडेजा ने उनको भी चलता किया। अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर तीन विकेट झटके।

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ें तक पहुंच पाए। उपकप्तान स्टीम स्मिथ ने 107 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। विकेट कीपर एलेक्श कैरी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 36 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की मदद से पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 177 रन बना सकी।

भारत की शानदार शुरूआत

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए है। उपकप्तान केएल राहुल कुछ संर्घष करते नजर आए। राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 56 रन बनाकर क्रिज पर अभी भी डटे हुए है। वहीं क्रीज पर दूसरी तरफ अश्विन उनके साथ हैं। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।

Latest news