नई दिल्ली। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलिंपिक में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में उतरेंगे। नीरज एक बार फिर से भारत के लिए गोल्ड जीतना चाहेंगे। 26 वर्षीय नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे थे। ऐसे में देश उनसे गोल्ड की उम्मीद कर रहा है। नीरज चोपड़ा का मैच आज रात 11:55 बजे से होगा। वहीं मुकाबले से पहले उनके पिता ने प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने कहा कि हम सभी बहुत उत्साहित हैं। नीरज लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगा। वो भारत के लिए गोल्ड जीतने को लेकर अपनी जान लगा देगा। गांव में हर कोई उसके मैच का इंतजार कर रहा है।
#WATCH पानीपत: नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने बताया, “हम सभी बहुत उत्साहित हैं। नीरज लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जान लगा देगा। गांव में हर कोई उसके मैच का इंतजार कर रहा है…” pic.twitter.com/4N3rkxxkka
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)
जूलियन वेबर (जर्मनी)
अहमद नदीम ( पाकिस्तान)
नीरज के परफॉरमेंस की बात करें तो इस साल उन्होंने 3 टूर्नामेंट खेले हैं और तीनों में मेडल हासिल किया है। डायमंड लीग में सिल्वर, नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड और पावो नूरमी गेम्स में उन्होंने गोल्ड पर भाला फेंका। वो अभी अच्छी फॉर्म में हैं, ऐसे में उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है।
पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी