September 19, 2024
  • होम
  • IND vs BAN: पहले टेस्ट का चौथा दिन आज, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 471 रन

IND vs BAN: पहले टेस्ट का चौथा दिन आज, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 471 रन

नई दिल्ली। भारत इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत 14 दिसंबर को हुआ, जिसके 3 तीन दिनों का खेल खत्म हो चुका है।

ऐसा रहा शुरुआती 3 दिनों का खेल

पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 404 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। फिर टीम इंडिया की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। गिल ने 152 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम अपनी दूसरी बल्लेबाजी पारी में 258 रन बनाई और बांग्लादेश को जीत के लिए कुल 513 रनों का लक्ष्य दिया।

आज 42 रन से आगे खेलेगा बांग्लादेश

बता दें कि बांग्लादेश खेल के तीसरे दिन के अंत में अपने दूसरी पारी की शुरुआत कर चुका है। बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 12 ओवर के खेल में 42 रन बनाया है। अगर उसे ये मैच जीतना है तो अंतिम दिन उसे 471 रन बनाने होंगे। हालांकि ये काफी मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि मैच पर भारत काफी मजबूत स्थिति में बना हुआ है।

टॉस जीतकर भारत की पहले बैटिंग

गौरतलब है कि 14 दिसंबर को शुरु हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में कुल 404 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 90 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन था। वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर्स अश्विन और कुलदीप ने पारी को संभाला। अश्विन ने 113 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने अपने पहले पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन