Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • खेल
  • तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी ने भारत को दिलाई जीत, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी ने भारत को दिलाई जीत, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

भारत ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को चेन्नई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। उसके लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया।

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Tilak Varma
  • January 25, 2025 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: भारत ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। शनिवार को चेन्नई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। उसके लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया। भारत की शुरुआत खराब रही। लेकिन तिलक ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और मैच जीत लिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

166 रनों का लक्ष्य दिया गया था

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने तिलक की पारी के दम पर 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने पहला टी20 मैच भी जीता था। अब उसने दूसरा मैच भी जीत लिया है। उसने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement · Scroll to continue

विस्फोटक पारी ने भारत को जीत दिलाई-

एक तरफ से भारतीय टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे। तिलक ने अपना छोर मजबूती से संभाले रखा। उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। तिलक ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। रवि बिश्नोई 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत –

भारत ने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 3 चौके लगाए। इसके बाद संजू सैमसन का विकेट गिरा। सैमसन 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा। पांड्या 7 रन बनाकर आउट हो गए।

बटलर ने खेली अच्छी पारी

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। लेकिन जोस बटलर ने टीम को वापसी दिलाई। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। बटलर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। ब्रेडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली। जेमी स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

भारत ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया

इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें :-

रिटायरमेंट के बाद मिलेगी मोटी पेंशन, जानें क्या होगा सोर्स ऑफ़ इनकम ?

Republic Day 2025 : 26 जनवरी को 21 तोपों की सलामी क्यों दी जाती है ? जानें अहम वजह

Padma Award 2025:: शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 को पद्म विभूषण, साध्वी ऋतंभरा व सुशील मोदी को पद्म भूषण

Republic Day 2025: पहली बार भारत में झंडा कब फहराया था…, जानें तिरंगा फहराने के नियम

राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं ‘एक राष्ट्र एक चुनाव सुशासन के लिए जरूरी’

उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा UCC, कुछ लोगों को होगी दिक्कत !