नई दिल्ली। आईपीएल 2023 की तैयारी जोरो-शोरो पर है। सभी टीमों ने अपने बेस्ट खिलाड़ियों को रिटेल कर दिया है और आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स को टीम से रिलीज कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। ऐसे में इस टीम का एक खिलाड़ी हैदराबाद की कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकता है।
एक बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अब टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिटेल नहीं किया है। हैदराबाद साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी आईपीएल की चैंपियन टीम बनी थी। तब से टीम ने एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। अब टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कप्तान विलियमसन को रिलीज कर दिया है। ऐसे में कैप्टन का पद इस टीम में खाली हो गया है।
बता दें कि केन विलियमसन ने आईपीएल 2022 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और टीम टूर्नामेंट में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी थी। जिसकी वजह से उनको टीम में रिटेल नहीं किया गया। अब ऐसे में टीम का नया कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि आईपीएल के 2022 सीजन में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के उपकप्तान थे। वहीं साल 2019 में टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। भुवनेश्व कप्तान के तौर पर कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बॉल स्वींग कराने में महारथ हासिल है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताया है। आईपीएल में भुवनेश्वर ने कुल 146 मैच खेला हैं, जिसमें 154 विकेट चटकाया है। वो बहुत ही सटीक लाइन और लेंथ डालते हैं।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट