भारतीय टीम की शानदार जीत और अपनी अर्धशतकीय पारी पर विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह पारी पाकिस्तान के मैच वाली...
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है। मंगलवार-4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की है। भारतीय टीम की शानदार जीत और अपनी अर्धशतकीय पारी पर विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी यह पारी पाकिस्तान के मैच वाली पारी जैसी थी। उन्होंने कहा कि मैंने कोई हड़बड़ी नहीं की, मैच के दौरान संयमित रहा और स्ट्राइक रोटेट की।
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कैप्टन रोहित ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। हम लक्ष्य का पीछा करते वक्त काफी शांत और संयमित थे। पिच पहले से बेहतर नजर आ रही थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वाले मैच में जो पिच थी, उसकी तुलना में यह पिच काफी ज्यादा बेहतर थी।
इसके साथ ही विराट कोहली की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि वो (विराट) तो कई सालों से टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच में हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छे शॉट्स खेले। जब आप फाइनल पहुंचते हैं तो फिर आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा हो, सभी खिलाड़ी फॉर्म हों।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में ही दो बड़े झटके लग गए। पहले शुभमन गिल और फिर रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए।
इसके बाद कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। विराट ने 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91 रन, अक्षर पटेल के साथ 44 रन और केएल राहुल के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की। इन्हीं साझेदारियों ने टीम इंडिया के लइए रन चेज को आसान बना दिया।