September 13, 2024
  • होम
  • आधी रात हुई विनेश के साथ साजिश… सोशल मीडिया पर लोग बोले- अपनों ने दिया धोखा!

आधी रात हुई विनेश के साथ साजिश… सोशल मीडिया पर लोग बोले- अपनों ने दिया धोखा!

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 3:59 pm IST

नई दिल्ली: पूरा देश बुधवार सबेरे जब जागा तो उसे उम्मीद थी कि आज भारत की झोली में एक गोल्ड मेडल आने वाला है. मंगलवार को बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाकर फाइनल पहुंचीं रेसलिंग सुपरस्टार विनेश फोगाट पर सबकी निगाहें थीं. इस बीच एक पेरिस से एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. पेरिस ओलंपिक के 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग में गोल्ड जीतने से सिर्फ एक कदम दूर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल से बाहर हो गईं.

लोग बोले- जरूर कोई साजिश हुई!

विनेश फोगाट के अयोग्य होने की खबर जैसे ही भारत पहुंची, यहां सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. किसी ने कहा कि सिर्फ 100-150 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से कैसे कोई बाहर हो सकता है. विनेश के साथ जरूर कोई साजिश हुई है. वहीं कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि विनेश राजनीति का शिकार हुई हैं. मंगलवार की रात उनके साथ अपनों ने ही साजिश की है. हालांकि, खेल विशेषज्ञ किसी भी साजिश से इनकार कर रहे हैं.

अब खाली हाथ घर लौटेंगी विनेश

बता दें कि विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा. उन्हें खाली हाथ भारत वापस लौटना पड़ेगा. भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी विनेश के अयोग्य किए जाने की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि विनेश आज यानी बुधवार की रात 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल खेलने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें-

ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन