Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में होस्ट पाकिस्तान, भारत के खिलाफ 6 विकेट की हार झेलते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब एक पाकिस्तानी फैन के रोने का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर से भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी ओर मेजबान पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर वहां के प्रशंसकों में निराशा छा गई। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैसे शोएब अख्तर और वसीम अकरम भी कड़ी आलोचना कर चुके हैं। इस निराशा के बीच एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर फूट-फूट कर रोता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में फैन ने भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उसने कुलदीप से गुजारिश की कि वे थोड़ी आसान गेंदबाजी करें, ताकि पाकिस्तान के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस पर कुलदीप यादव ने जवाब दिया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खुद मजबूत बनकर खेलना चाहिए।
वीडियो में दावा किया गया कि जब भारत-पाक मैच के दौरान कुलदीप यादव बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उनसे मजाक में कहा कि वे थोड़ी आसान गेंद फेंकें ताकि उनकी टीम अच्छा स्कोर बना सके। इस पर कुलदीप ने जवाब दिया कि खेल में मेहनत करनी पड़ती है, और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपने खेल को बेहतर बनाना चाहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। उनके शिकार बने सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह। इस शानदार प्रदर्शन के साथ कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किए और अब तक कुल 302 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारत की इस जीत से जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है, वहीं पाकिस्तान के बाहर होने के कारण वहां के फैंस में निराशा देखने को मिल रही है।