October 9, 2024
  • होम
  • खेल
  • भारत और बांग्लादेश का टेस्ट शानदार मोड़ पर, चौथे दिन मैदान पर दिखा
भारत और बांग्लादेश का टेस्ट शानदार मोड़ पर, चौथे दिन मैदान पर दिखा

भारत और बांग्लादेश का टेस्ट शानदार मोड़ पर, चौथे दिन मैदान पर दिखा

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 1, 2024, 9:59 am IST
  • Google News

नई दिल्ली:भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सटंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर 26/2 था. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के भेट चढ़ गया था. पहली पारी में बारिश के बाद जब बांग्लादेश अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 233 रन ही बना सका. बता दें कि मैच के चौथे दिन खूब विकेट गिरे साथ ही जमकर रन भी बने, मैच में 18 विकेट गिरे तो वहीं 437 रन बने. बांग्लादेश के लिए पहले इनिंग में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

बांग्लादेश का फीका प्रदर्शन

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 285 रनों पर घोषित कर दी. दूसरी इनिंग खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम डिफेंसिव मोड में थी हालांकि टीम इंडिया में ‘एस अन्ना’ के नाम से मशहूर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटक बांग्लादेश को बैकफूट पर धकेल दिया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर 26/2 रहा. वहीं बांग्लादेश फिलहाल 26 रन भारतीय टीम से पीछे चल रही है.

भारतीय टीम की खतरनाक बल्लेबाजी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरूआत की, एक समय पर तो टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवरों में 51 रन था. रोहित अच्छा खेल ही रहे थे, लेकिन अपना विकेट गवा बैठे. जिसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए यशस्वी ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने 31 गेंदों में अपनी हाफ सेंच्यूरी पूरी की.भारतीय बल्लेबाज मैदान पर बांग्लादेश के गेंदबाजों को बस मारने के इरादे से उतरे थे. हालांकि टीम इंडिया का स्कोर ज्यादा आगे नहीं जा सका और 285 रनों पर भारतीय टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी. के एल राहुल ने भी 68 रनों की पारी और विराट की 47 रनों के स्कोर से टीम का स्कोर 285 रन जा पहुंचा था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन