Hockey World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रहा ड्रॉ, दोनों टीमों को मिले इतने प्वॉइंट्स

नई दिल्ली। भारत ने हॉकी विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, हालांकि इसके बावजूद दोनों टीमें इसको गोल में तब्दील नहीं कर पाई।

दोनों टीमों को मिले 12 पेनल्टी शूटआउट

हॉकी के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के टीम की भिड़ंत हुई। हालांकि इस मैच का कोई निर्णय नहीं निकल पाया और दोनों टीमों को 12 पेनल्टी शूटआउट के मौके मिलने के बावजूद ये मैच ड्रॉ हुआ। इस मैच के बाद दोनों टीमों के पास 4-4 अंक है।

भारत और इंग्लैंड को अंकतालिका में 4-4 अंक

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से करारी मात दी थी, जबकि इंग्लैंड ने वेल्स को हराया था। अब दोनों टीमों के बीच हुए मैच का निर्णय ड्रॉ के रूप में निकला, जिससे इनकी अंकतालिका में कुल 4-4 प्वाइंट्स है।

भुवनेश्वर और राउरकेला में होंगे सारे मैच

इस बार हॉकी विश्व कप के मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के कंधों पर है। इस बड़े टूर्नामेंट के सारे मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। बता दें हॉकी विश्व कप का पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला गया था, जबकि फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे।

IND vs NZ: वनडे सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टूर्नामेंट का ऐलान, इनको मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

IND vs NZ: श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

Latest news