Advertisement

तूफानी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर, संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया. चार मैचों की T20 series के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 141 रन पर ढेर हो […]

Advertisement
तूफानी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर, संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
  • November 9, 2024 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया. चार मैचों की T20 series के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 202 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 141 रन पर ढेर हो गई. भारत की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन. सैमसन ने महज 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली और 5 बड़े रिकॉर्ड बनाए.

1- पहले भारतीय विकेटकीपर

संजू सैमसन ने महज 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले थे. इसके साथ ही सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.

2- T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में महज 47 गेंदों में शतक जड़ा. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सैमसन ने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

3- T20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

संजू सैमसन ने अपनी दमदार पारी के दौरान कुल 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह एक टी20 इंटरनेशनल मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए केवल रोहित शर्मा ने ही टी20 मैच में 10 छक्के लगाए थे.

4- T20 इंटरनेशनल के एक मैच

सैमसन के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड बन गया है. सैमसन अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

5- लगातार दो शतक

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दांव खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यहां तक ​​कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सके. दरअसल, सैमसन अब लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Also read…

सलमान खान में हिम्मत है तो बचा लें, 1 महीने में सॉन्ग राइटर को उड़ा देंगे, बिश्नोई के नाम पर फिर धमकी

Advertisement