Friday, March 17, 2023

IND vs SRI: रोहित-विराट और बुमराह की वापसी के बाद ऐसी प्लेइंग-11 उतारेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें तीन मैचों की वनडे सीरीज पर है। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इन दिग्गजों की वापसी के बाद भारतीय टीम बहुत ही मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगी।

रोहित-विराट और किशन से शुरुआत

10 जनवरी को होने वाले पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा अपने साथ युवा क्रिकेटर ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। ईशान इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में रोहित शुभमन गिल को बाहर बैठा कर ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का उतरना तय है।

मीडिल ऑर्डर में इनको जिम्मेदारी

अगर टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित बड़ा बदलाव कर सकते हैं। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। इसके बाद 5वें और 6वें नंबर पर श्रेयस और राहुल आ सकते हैं। केएल राहुल के कंधें पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी है और ये पहले भी मीडिल ऑर्डर में आकर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर चुके हैं।

ऐसी रहेगा भारत का गेंदबाजी आक्रमण

इसके अलावा अगर भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का खेला जाना लगभग तय है। ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में अक्षर पटेल ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में कप्तान उनपर भी अपना भरोसा जताएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

Team India: ‘मिशन वर्ल्ड कप’ की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित के सामने बड़ी चुनौती

Team India: टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम, रोहित वापस संभालेंगे कमान

Latest news