Syed Modi Tournament
नई दिल्ली. Syed Modi Tournament भारत की ओर से 2 बार की स्टार ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 350 सैयद मोदी टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने युवा स्टार मालविका बंसोड को फाइनल में महज 35 मिनटों में मात देकर गेम अपने नाम किया। पीवी सिंधु ने महिला सिंगल में पहले और दूसरे सेट में 21-13, 21-16 से जीत हासिल की.
PV Sindhu wins Syed Modi International tournament, defeats Malvika Bansod with 21-13, 21-16 in the final
(File pic) pic.twitter.com/hqjE9ewPx1
— ANI (@ANI) January 23, 2022
पुरुष फाइनल कोरोना के कारण नहीं खेला गया
वहीँ पुरुष फाइनल के मुकाबले को कोरोना के चलते ‘नो मैच’ घोषित किया गया है. फाइनल का मुकबला अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच खेला जाना था , लेकिन मुकाबले के शुरू होने से पहले ही एक खिलाडी कोरोना पॉजिटिव निकल गया जिसके चलते बैडमिंटन विश्व महासंघ ने मैच को रद्द कर दिया।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Update: कोरोना का कहर जारी, 3.37 लाख नये केस, ओमिक्रॉन 10 हजार के पार
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर