September 9, 2024
  • होम
  • Team India: सूर्यकुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 32 साल की उम्र में बने टीम के वाइस कैप्टन

Team India: सूर्यकुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 32 साल की उम्र में बने टीम के वाइस कैप्टन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस श्रृखंला में भारत के एक खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल 32 साल के सूर्यकुमार यादव को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है।

टी-20 बल्लेबाजों में नंबर 1 है रैंकिंग

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव विस्फोटक पारी में माहिर हैं। वो इस समय आईसीसी के टी-20 बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। 2022 के इंटरनेशनल टी20 मुकाबले उनके लिए काफी अच्छे रहे, जिसका फायदा अब उनको मिल भी रहा है। दरअसल टीम इंडिया को अगले साल जनवरी में श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करनी है और इसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 श्रृंखला के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

टी-20 सीरीज के उपकप्तान बने

बता दें कि नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की करने वाले सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इन्होंने इस साल के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसका फल उनको अब जाकर मिला है। ये खिलाड़ी क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ पारी खेलने में माहिर है। ये आक्रामक पारी से दुनिया के किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इस टीम में संजू सैमसन के रूप में पहले से कई क्रिकेटर्स मौजूद हैं, इसके बावजूद बीसीसीआई ने उनको उपकप्तान बनाया है।

360 डिग्री बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री बल्लेबाज कहते हैं, क्योंकि वो गेंद को अपने बल्ले से हिट करके मैदान के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं। इनको भारत का एबी डिविलियर्स भी कहते हैं, क्योंकि वो भी इसी तरह का शॉट खेलते थे। बता दें कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित, विराट और राहुल की हुई छुट्टी

IND vs SL: रोहित-विराट और राहुल के बिना श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम, हार्दिक के कंधों पर है जिम्मेदारी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन