नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट की अयोग्यता मामले पर अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि नियम तो नियम होते हैं. उसे बदला नहीं जा सकता है. अभी भी कुछ हो सकता है, ऐसा सोचना का कोई फायदा नहीं है. अब इस मामले पर कुछ नहीं हो सकता.
बता दें कि इससे पहले रेसलिंग में विनेश फोगाट के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उनके ओलंपिक से बाहर होने पर भारत में लोगों को गहरा झटका लगा है.
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा. भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी विनेश के अयोग्य किए जाने की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि विनेश आज यानी बुधवार की रात 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल खेलने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.
ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा